A Girl With The Dragon Tattoo

0
A Girl With The Dragon Tattoo

Stieg Larsson
एक रहस्य और रोमांच से भरी हुई कहानी

दो लफ्जों में
यह एक रहस्य और रोमांच से भरी हुई कहानी है जिसमें  स्वीडन की औरतों के साथ हिंसा और शोषण को दिखाया गया है. वहां की सरकार भी इस मामले में औरतों की ज्यादा मदद नहीं करती है. और उन्हें अंदर ही अंदर बहुत कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है. इस किताब का ओरिजिनल नाम स्वीडिश भाषा में ' मेन हू हेट वीमन ' रखा गया था जिसका मतलब है, 'औरतों से नफरत करने वाले मर्द'. और जिसे बाद में चेंज कर दिया गया था. 

यह किन लोगों के लिए है? 
जिनको रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानियां पसंद है और जो  समाज के नॉर्मल रहन सहन से हटकर कुछ अलग तरह के और अजीब माहौल के बारे में जानने का इंटरेस्ट रखते हैं. 

लेखक के बारे में
स्टीग लार्सन एक स्वीडिश लेखक थे. इनका जन्म 15 अगस्त 1954 को हुआ था और यह 9 November 2004 को गुजर गए थे. वह एक पत्रकार थे. उनको मिलेनियम ट्राईलोजी ऑफ क्राइम नॉवेल्स के लिए दुनिया भर में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. ' द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू ' इनकी पहली किताब है. इसके बाद की दो किताबों का नाम हैं : द गर्ल हू प्लेड विद फायर, और द गर्ल हू किकड द हौर्नेट्स नेस्ट. इन तीन किताबों को उनके मरने के बाद 2005 से पब्लिश करना शुरू किया गया. इन किताबों के बेस पर स्वीडन में तीन फिल्में भी बनाई गई हैं.

A Girl With The Dragon Tattoo
स्वीडन में हेनरिक वैंगर नाम के 82 साल के एक बुजुर्ग शख्स रहा करते थे.  हर साल 1 नवंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाता था. उनके जन्मदिन के मौके पर पिछले 36 सालों से कोई गुमनाम शख्स सूखे फूलों को तस्वीरों वाले फ्रेम में सजा कर उनके पास भेजा करता था. उन्होंने उन सारे फोटो फ्रेम्स को अपने घर में दीवार पर टांग रखा था. वह हर साल यह सोच कर हैरान होते थे कि आखिर कौन उन्हें यह फूल भेज रहा था और क्यों भेज रहा था? 

दिसंबर 2002 में मिकेल ब्लोमकविस्ट नाम के एक पब्लिशर अपने खिलाफ मान-हानि का मुकदमा हार गए थे और उन्हें भारी जुर्माना अदा करने के अलावा 3 महीने जेल में बंद रखने की सजा सुनाई गई थी. यह सजा उन्हें साल 2003 में पूरी करनी थी. ब्लोमकविस्ट स्वीडन की एक सियासी मैगजीन मिलेनियम  के मैनेजिंग एडिटर थे. उन्हें एक बहुत बड़े फाइनेंसर, और अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट हंस-एरिक वेन्नेरस्ट्रॉम के बारे में अपमान जनक चीजें पब्लिश करने के लिए दोषी पाया गया था. और फिर जल्दी ही हेनरिक ने ब्लोमकविस्ट को मिलने के लिए इनवाइट कर लिया था. हेनरिक, वैंगर कारपोरेशन के रिटायर्ड सी ई ओ थे. ब्लोमकविस्ट इस बात से अनजान थे कि हेनरिक ने उन की निजी और प्रोफेशनल हिस्ट्री  को चेक करवा लिया था. उनके हालात की जांच पड़ताल का काम लिस्बेथ सालेंडर नाम की एक तेज-तर्रार रिसर्चर और कंप्यूटर हैकर ने किया था. उसे अपनी बॉडी पर टैटू बनवाने का बहुत शौक था. उसने अपने हाथ पर ड्रैगन का टैटू बनवा रखा था. 

हेनरिक अपने परिवार के साथ हिडिबी आईलैंड में रहते थे. उन्होंने ब्लोमकविस्ट को एरिक वेन्नेरस्ट्रॉम को एक्सपोज करने में मदद करने का ऑफर दिया, और बदले में उनसे वादा लिया  कि ब्लोमकविस्ट को एक साल तक हिडिबी आई लैंड पर रुक कर इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करनी थी कि उनके भतीजे की बेटी  हैरियट के साथ क्या हुआ था.? जो 36 साल पहले अचानक गायब हो गई थी. हेनरिक ने उस वक्त से लेकर आज तक का टाइम हैरियट को याद करते हुए बहुत दुख और तकलीफ में गुजारा था. और अब उनको यह यकीन होने लगा था कि शायद उस का  कत्ल कर दिया गया था. हालांकि उसकी डेड बॉडी नहीं मिली थी इसलिये इस बात को यकीनी तौर पर नहीं माना जा सकता था. ब्लोमकविस्ट ने आईलैंड पर रुक कर वैंगर फैमिली की हिस्ट्री और हैरियट के गायब होने की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वैंगर फैमिली के लोग इसी आईलैंड पर अपने अलग-अलग घरों में रहते थे लेकिन उनमें ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. हेनरिक के भतीजे गॉटफ्रीड का बेटा मार्टिन और बेटी हैरियट थे . मार्टिन इस समय वैंगर कारपोरेशन का सी ई ओ था. और हैरियट पहले ही गायब हो चुकी थी. हेनरिक के दूसरे भाई हेराल्ड की बड़ी बेटी अनीता वैंगर लंदन में रहती थी और छोटी बेटी सेसिलिया वैंगर वहीं आईलैंड में रहती थी. हेनरिक ने ब्लोमकविस्ट को हैरियट की एक डायरी दी थी जिसमें कुछ औरतों के नाम और उनके सामने कुछ नंबर लिखे हुए थे  इसके अलावा उन्होंने केस से जुड़े हुए तमाम डॉक्यूमेंट भी ब्लोमकविस्ट को दे दिए थे .उसने वैंगर फॅमिली के तमाम रिश्तेदारों से मिलकर पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें  मार्टिन के अलावा उसकी मां इसाबेला भी शामिल थे. उसने हेनरिक की भतीजी सेसिलिया वैंगर से भी पूछताछ की जो मार्टिन की  फ्रेंड थी और एक स्कूल चलाती थी और जो बाद में ब्लोमकविस्ट से प्यार करने लगी थी. लेकिन इन लोगों से बात करने के बाद भी उसे कुछ खास पता नहीं चला. सब लोगों ने उसे यही बताया कि वह लोग उस दिन पार्टी में मौजूद जरूर थे लेकिन उन्हें नहीं पता कि हैरियट गई कहां थी! 

जिस दिन हैरियट गायब हुई, उस दिन 24 सितंबर 1966 का दिन था. उस वक्त वह 16 साल की थी. उस दिन पूरी फैमिली एक गेट टुगेदर के लिए जमा हुई थी. वह उस दिन सुबह चिल्ड्रेन्स डे पर  याट क्लब की परेड देखने गई थी. और दोपहर के करीब 2:00 बजे घर लौटी . इसी दौरान आईलैंड और स्टॉकहोम को जोड़ने वाले ब्रिज पर एक्सीडेंट हो गया. मिस्टर वैंगर की कार पेट्रोल से भरे हुए एक ट्रक से टकरा गई जिसमें उनका ड्राइवर जख्मी हो गया. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई और किसी तरह से ड्राइवर को वहां से निकाला गया. और उसे हॉस्पिटल भेजा गया. फिर कुछ देर के बाद माहौल थोड़ा शांत हो गया. उस हादसे के करीब एक घंटे बाद उसे आखरी बार किचन की तरफ जाते हुए देखा गया. इसके बाद वह उस शाम  डिनर की टेबल पर नहीं आई. और उस शाम के बाद वह आज तक डिनर की टेबल पर नहीं आई. मिस्टर वैंगर के मुताबिक हैरियट वैसे भी कहीं नहीं भाग सकती थी. आई लैंड और स्टॉकहोम को जोड़ने वाला सिर्फ एक ही रास्ता था और उस रास्ते पर बहुत सारे लोग थे. अगर वो यहां से कहीं जाती तो उसे कोई ना कोई जरूर देख लेता. ना ही उसने नाव का इस्तेमाल किया. क्योंकि सारी नाव किनारे पर ही बंधी हुई थीं. ना ही वह गिर के डूब सकती थी. क्योंकि यहां पर लहरें बहुत तेज नहीं थीं. अगर वह गिरकर डूबती तो उसकी बॉडी पानी के ऊपर आ जाती. तो आखिर वह गई कहां ?

A Girl With The Dragon Tattoo
उसी दौरान सालेंडर के लीगल गार्जियन होलग़र पामग्रेन को हार्ट अटैक आया और वह बहुत सख्त बीमार हो गया. उसकी जगह पर निल्स ब्योर्मन को उसका नया लीगल गार्जियन बना दिया गया. दरअसल सालेंडर एक समय नशे की आदी हो चुकी थी और वह अपनी टीन ऐज में ही इस वजह से कई सालों तक एक साइको लॉजिकल इंस्टीट्यूट में रह चुकी थी. उसे अपने मामलों को संभालने के काबिल नहीं माना जाता था. इसीलिए सरकार की तरफ से उस का एक कानूनी गार्जियन अप्पोइंट किया गया. जिसे उसकी ओर से फैसला लेने की कानूनी परमिशन थी. इसी बीच उसका कंप्यूटर खराब हो गया और वह अपने पैसे लेने के लिए नए गार्जियन निल्स ब्योर्मन के पास गई. ब्योर्मन ने उसे उसी के पैसे देने के बदले बार-बार फिजिकल होने पर मजबूर किया. और  उसका रेप किया. सालेंडर ने उसे मारने का प्लान बनाया लेकिन फ़िर उसने, उससे बदला लेने का फैसला किया . जिस से वह अपना कंट्रोल खुद अपने हाथों में रख सके. कुछ हफ्तों बाद जब उसे अपने कमरे का किराया जमा करना था तो उसने   ब्योर्मन से पैसे लेने के लिए फोन किया. उसने कहा वह घर पर ही था और उसे पैसे देने के लिए अपने घर पर बुलाया. सालेंडर उसके घर गई तो उसने उसके साथ बहुत बुरी तरह से रेप किया और उसे 8 घंटे तक बांधकर भी रखा. लेकिन इस बार वह अपने बैग में एक कैमरा छुपा कर ले गई थी. जिसमें यह सारी चीजें रिकॉर्ड हो गई थीं. इस घटना के कुछ हफ्तों बाद सालेंडर ब्योर्मन के पास गई. और चुपके से उसे अपनी टेजर गन से 75000 वोल्ट का बिजली का झटका  दिया. इससे वह बेहोश हो गया. फिर उसने उसके दोनों हाथों को  बेड के साथ बांध दिया. इसके बाद उसके होश में आने पर सालेंडर ने उसे सारी रिकॉर्डिंग दिखाई. फिर उसने उसे एक फाइल तैयार करने को कहा. जिसमें उसे यह लिखना था कि अब उसे अपने पैसे खर्च करने के लिए उसकी या किसी और की परमिशन की जरूरत नहीं थी. और वह इस के लिए आजाद थी. इसके बाद उसने उसके पेट पर टैटू मशीन से लिखा कि वह एक छुपा हुआ रेपिस्ट था. ताकि जब भी वह खुद को शीशे में देखे तो उसे आज का दिन याद आए. और आगे से वह किसी के भी साथ ऐसा ना कर पाए. 

इसी बीच ब्लोमकविस्ट ने हैरियट के केस के लिए एक हेल्पर की मांग की. तो उसे सालेंडर से मिलने के लिए कहा गया. उसने जाकर सालेंडर से मुलाकात की और फिर दोनों मिलकर काम करने लगे. अब तक जनवरी से जून तक का महीना गुजर चुका था. जुलाई महीने में सालेंडर  को यह पता चला कि 1949 से लेकर 1966 के बीच लगातार कुछ औरतों का कत्ल किया गया था और उन औरतों के नाम हैरियट की डायरी में लिखे हुए नामों से मैच करते थे. उसने सोचा कि शायद इन सब के बीच कोई कनेक्शन था . इसी बीच जब वह दोनों मिलकर अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रहे थे तो एक दिन शाम के वक्त ब्लोमकविस्ट पर गोलियों से हमला किया गया. लेकिन वह किसी तरह से उस हमले से बच गया और वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया.

A Girl With The Dragon Tattoo
एक दिन उसे याट क्लब परेड की एक तस्वीर मिली. उस तस्वीर को देख कर उसे यह रिलाइज हुआ कि हैरियट उस दौरान किसी को वहां देख कर डर गई थी और वह परेड बीच में ही छोड़ कर घर वापस आ गई थी. क्योंकि परेड में उस दिन हैरियट का भाई मार्टिन भी मौजूद था इसलिए वह उससे इस बारे में पूछताछ करने के लिए उसके घर पर गया. ब्लोमकविस्ट की बातें सुनकर मार्टिन नाराज हो गया और उसने उसे धोखे से पकड़ लिया और फिर मकान के बेसमेंट में ले जाकर  कैद कर दिया. वहां पर ब्लोमकविस्ट को पता चला कि मार्टिन के पिता गॉटफ्रीड ने उन सभी औरतों को मारा था. जिनके नाम हैरियट की डायरी में लिखे हुए थे. इस बारे में मार्टिन ने उसको बताया कि गॉटफ्रीड  के पिता रिचर्ड उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे. वह हमेशा उन्हें गालियां देते थे और बहुत मारा पीटा करते थे. जिसकी वजह से गॉटफ्रीड की पर्सनैलिटी एक टॉर्चर करने वाले शख्स की बन गई थी. गॉटफ्रीड ने उन सभी औरतों का रेप किया और फिर उन्हें कुछ दिनों तक बेसमेंट में बांधकर रखा था. उसने अपने बेटे मार्टिन के साथ भी रेप किया था . और फिर बाद में मार्टिन भी यही सब कुछ करने लगा था. इसके बाद मार्टिन एक सीरियल किलर बन गया. मार्टिन ने बताया कि उसे यह सब करके बहुत सुकून मिलता था. मार्टिन का इरादा ब्लोमकविस्ट का रेप करने का था.  और फिर वह बाकी औरतों की तरह उसे भी मार डालने वाला था. तभी किसी तरह सालेंडर वहां बेसमेंट में पहुंच गई और उसने ब्लोमकविस्ट को बचा लिया. मार्टिन अपनी कार लेकर वहां से भागने लगा तो सालेंडर ने एक बाइक से उसका पीछा किया. अंधाधुन भागते हुए मार्टिन की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया .और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मार्टिन ने आधा रहस्य तो सुलझा दिया था कि हैरियट की डायरी में लिखी हुई उन औरतों का क्या हुआ था!? लेकिन यह रहस्य अभी सुलझना बाकी था कि हैरियट का क्या हुआ था ? क्या मार्टिन ने ही हैरियट को मार दिया था ? इसके बाद ब्लोमकविस्ट और सालेंडर को यह रिलाइज हुआ कि सेसिलिया की बहन अनीता, जो ऑस्ट्रेलिया में रहती थी, उसकी और हैरियट की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं था. वह दोनों आपस में जुड़ी हुई थीं. और उनके बीच बहुत करीबी रिश्ता था. इसके बाद उन दोनों ने  इस केस के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया जाकर उससे मुलाकात करने का इंतजाम किया. वहां जाकर ब्लोमकविस्ट ने उससे हैरियट के बारे में पूछताछ की. लेकिन उसने हैरियट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. ब्लोमकविस्ट को यकीन था कि वह इस बारे में बहुत कुछ जानती थी और जानबूझकर बातों को छुपा रही थी. उसने अनीता का पीछा नहीं छोड़ा. वह घुमा फिरा कर उससे पूछताछ करता रहा और अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता रहा. उसे उम्मीद थी कि अगर हैरियट जिंदा थी तो वह कभी ना कभी जरूर उससे फोन पर बात करने वाली थी. लेकिन काफी दिनों तक ऐसा कुछ भी नहीं  हुआ. फिर एक दिन ब्लोमकविस्ट ने अनीता को हैरियट की एक नेकेड तस्वीर दिखाई. वह तस्वीर देख कर अनीता काफी इमोशनल हो गई और सब कुछ बताने के लिए तैयार हो गई.

A Girl With The Dragon Tattoo
फिर उसने अपनी जिंदगी की सारी सच्चाई ब्लोमकविस्ट को बता दी. अनीता ने बताया कि असल में वही हैरियट थी. जब वह 14 साल की थी तो उसके पिता गॉटफ्रीड ने उसके साथ रेप किया था. उसके बाद वह अक्सर उसके साथ रेप करता रहा. हैरियट एक साल तक अपने पिता की जबरदस्ती और मनमानी को बर्दाश्त करती रही. लेकिन एक दिन जब वह 15 साल की हो चुकी थी, और गॉटफ्रीड शराब के नशे में उसे मार रहा था, तो वह भागते हुए घर से बाहर निकल गई. गॉटफ्रीड भी उसके पीछे पीछे घर से बाहर आ गया और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा. हैरियट ने वहीं पास में पड़े हुए लकड़ी के डंडे को उठाया और बहुत जोर से उसके सिर में मार दिया. गॉटफ्रीड के सिर से खून बहने लगा. फिर थोड़ी देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब हैरियट यह सब कर रही थी तो मार्टिन ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया . उसने इस जानकारी के बाद हैरियट को टॉर्चर किया और फिर उसके साथ रेप करने लगा . हैरियट ने अपनी मां इसाबेला को सारी बातें बताईं लेकिन उसने इस मामले में कुछ भी नहीं किया. इसके कुछ दिनों बाद ही मार्टिन अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहर चला गया. और फिर मार्टिन के जाने के कई महीनों बाद 24 सितंबर 1966 को उसने उसे याट क्लब की परेड में देख देख लिया. वह उसे देखकर बहुत डर गई. वह अपने साथ वही सारी चीजें फिर से किया जाना बर्दाश्त नहीं करना चाहती  थी. वह वहां से भाग कर अपने घर आ गई और उसने सारी बातें मिस्टर हेनरिक से शेयर करने का इरादा किया. लेकिन उस दिन घर में होने वाली पार्टी की वजह से मिस्टर हेनरिक काफी बिजी थे और वह उनसे बात नहीं कर पाई. वो अपने डर की वजह से कहीं भाग जाना चाहती थी. इसके बाद उसने अनीता को सारी बातें बताईं. उस दिन वहां ब्रिज पर एक्सीडेंट की वजह से आइलैंड से बाहर जाने का रास्ता बंद था. इसलिए वह रात को ब्रिज के नीचे जाकर छुप गई. अगले दिन अनीता उसे लेने आई और अपनी कार की डिग्गी में छुपा दिया. और उसे आईलैंड से बाहर निकाल लायी. अनीता ने फैसला किया कि वह हैरियट को दुनिया वालों से छुपा कर रखेगी. उसने अपनी शादी के बाद वाले पासपोर्ट पर हैरियट को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया. जहां पर हैरियट अनीता बनकर रहने लगी. और खुद शादी से पहले वाले पासपोर्ट से लंदन चली गई और वहीं रहने लगी. और फिर अभी कुछ सालों पहले ही अनीता और उसके पति एक कार एक्सीडेंट में मारे गए थे. ब्लोमकविस्ट ने जब उसकी डायरी के बारे में पूछा कि उसने औरतों के नाम के आगे वह नंबर क्यों लिखे थे तो उसने अपने जवाब में कहा कि वह बाइबल की आयतें थीं, जो उनके किए गए पाप के बारे में थीं.  इसके बाद ब्लोमकविस्ट ने उसको उसके परिवार के हालात बताए. मार्टिन की मौत की खबर सुनकर वह बहुत खुश हुई और उसके साथ अपने घर आ गई.

A Girl With The Dragon Tattoo
वहां पहुंच कर ब्लोमकविस्ट ने उसे मिस्टर हेनरिक से मिलवाया और उनसे सारी बात बताई. हेनरिक हैरियट से मिलकर बहुत खुश हुए. हैरियट ने बाद में उन्हें बताया कि वह हर साल एक नवंबर को उनके जन्मदिन पर सूखे फूलों वाला फोटो फ्रेम भेजा करती थी . क्योंकि वह हर साल उनको प्रेजेंट देने का अपना सिलसिला नहीं तोड़ना चाहती थी . हेनरिक को हैरियट की समझदारी और काबिलियत पर शुरू से ही बहुत भरोसा था . उन्होंने हैरियट को वैंगर कारपोरेशन का सीईओ बना दिया और उसकी मदद करने के लिए  सेसिलिया को कंपनी बोर्ड का मेंबर बना दिया गया . हैरियट को विरासत में अपने भाई के अलावा अपनी मां का हिस्सा भी मिल गया. इसके बाद वैंगर कारपोरेशन के 33% कारोबार पर उसका कंट्रोल हो गया. 

बाद में हेनरिक ने ब्लोमकविस्ट से किया हुआ अपना वादा पूरा किया और सालेंडर की मदद से एरिक वेन्नेरस्ट्रॉम को फ्रॉड साबित करने में कामयाब हो गए. लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ. जैसे ही उसको फ्रॉड साबित किया गया, उसी बीच यह खबर फैल गई, कि वेन्नेरस्ट्रॉम की मौत हो चुकी थी. दूसरी तरफ ब्लोमकविस्ट और सालेंडर ने इस केस को सुलझाने में अपना काफी सारा वक्त एक साथ गुजारा था. सालेंडर को यह रिलाइज हुआ कि वह शायद ब्लोमकविस्ट से प्यार करने लगी थी. क्रिसमस खत्म होने के बाद एक शाम उसने ब्लोमकविस्ट से इस बारे में  सारी बात बता देने का फैसला किया. सालेंडर बिना कुछ बताए उसके अपार्टमेंट की तरफ चली गई. उसने उसके लिए एक जैकेट भी  प्रजेंट के तौर पर अपने साथ लिया हुआ था. जब सालेंडर उसके अपार्टमेंट पर पहुंची तो उसने देखा कि ब्लोमकविस्ट अपनी लवर एरिका बर्जर  के साथ था. और दोनों खूब हंस हंस कर बातें कर रहे थे. इतना देखते ही उसके दिल में दर्द की एक तेज लहर उठी और वह वहीं रुक गई. फिर वह वहीं  से वापस लौट गई. रास्ते में उसने अपने साथ लाए हुए जैकेट को एक कूड़ेदान में फेंक दिया. और फिर दुखी मन के साथ अपने घर की तरफ चली गई. उसने अंदर ही अंदर खुद से कहा कि वह दुनिया की सबसे बड़ी बेवकूफ थी. 

आखिर में ,केस खत्म हो जाने के बाद भी सालेंडर वेन्नेरस्ट्रॉम के बारे में  जांच पड़ताल करती रही .और फिर 6 महीने बाद उसकी जानकारी में आया कि वेन्नेरस्ट्रॉम जिंदा था और स्पेन में रह रहा था. उसने एक गुमनाम शख्स बन कर मियामी के एक वकील को फोन किया और वेन्नेरस्ट्रॉम के छिपे होने की जगह के बारे में बता दिया. इसके 4 दिन बाद उसकी  डेड बॉडी मरबेला, स्पेन के एक होटल रूम में पाई गई. जिसके सिर में बंदूक की तीन गोलियां मारी गई थी. 

 

येबुक एप पर आप सुन रहे थे A Girl With The Dragon Tattoo by Stieg Larsson 

 

ये समरी आप को कैसी लगी हमें yebook.in@gmail.com  पर ईमेल करके ज़रूर बताइये.

आप और कौनसी समरी सुनना चाहते हैं ये भी बताएं. हम आप की बताई गई समरी एड करने की पूरी कोशिश करेंगे.

अगर आप का कोई सवाल, सुझाव या समस्या हो तो वो भी हमें ईमेल करके ज़रूर बताएं.

और गूगल प्ले स्टोर पर ५ स्टार रेटिंग दे कर अपना प्यार बनाएं रखें.

Keep reading, keep learning, keep growing.


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

YEAR WISE BOOKS

Indeals

BAMS PDFS

How to download

Adsterra referal

Top post

marrow

Adsterra banner

Facebook

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Accept !