The $ 100 Startup... ___▶️⏺️

0
The $100 Startup

Chris Gullibeau
अपनी नौकरी को छोड़कर वो कीजिए जो आपको पसंद है।

दो लफ़्ज़ों में
क्या आपने कभी खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचा है? क्या आपको ये लगता है कि बिज़नेस शुरू करने के लिए ज़्यादा पैसों की ज़रूरत है? अगर हाँ तो द 100$ स्टार्टअप ( The 100 $ Startup ) आपके लिए एक मददगार किताब साबित हो सकती है। इस किताब में लेखक ने 100 डॉलर्स में बिज़नेस शुरू करने के तरीकों के बारे में बताया है। इसे पढ़कर आप खुद का एक छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और खुद के बॉस बन सकते हैं।

यह किसके लिए है
- वे जो अपने छोटे बिज़नेस के साथ साथ अपनी इनकम भी बढ़ाना चाहते हैं।
- उनके लिए जो अपनी कंपनी खोलना चाहते हैं।
- वे जो छोटे लेकिन सफल बिज़नेस आइडियाज़ चाहते हैं।

लेखक के बारे में
क्रिस गुल्लीब्यु (Chris Gullibeau) एक एंटरप्रीन्यूएर और लेखक हैं जिन्हें घूमने का शौक है। वे दुनिया के हर देश में घूम चुके हैं। वो लोगों को सेThe $100 Startup
Chris Gullibeau
अपनी नौकरी को छोड़कर वो कीजिए जो आपको पसंद है।
दो लफ़्ज़ों में
क्या आपने कभी खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचा है? क्या आपको ये लगता है कि बिज़नेस शुरू करने के लिए ज़्यादा पैसों की ज़रूरत है? अगर हाँ तो द 100$ स्टार्टअप ( The 100 $ Startup ) आपके लिए एक मददगार किताब साबित हो सकती है। इस किताब में लेखक ने 100 डॉलर्स में बिज़नेस शुरू करने के तरीकों के बारे में बताया है। इसे पढ़कर आप खुद का एक छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और खुद के बॉस बन सकते हैं।कुल मिला कर
नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान है। आप देखिये कि आप अपने कौशल से लोगों की कौन सी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। अपने ऑफर्स और मार्केटिंग को सुधारिए और आगे बढ़ते रहिये। आगे बढ़ते वक्त आप अपने प्रॉफ़िट्स को बढ़ा सकते हैं।

आप अपना छोटा सा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

अपने 8 घंटे की नौकरी को छोड़कर खुद का बॉस बनिये। आप जितना सोचते है ये उतना मुश्किल नहीं है। बिज़नेस के लिए आपके पास शौख के अलावा कस्टमर्स और कौशल भी होना चहिये। कस्टमर की ज़रूरतों से समझ कर अपने ऑफर्स उनके सामने राखिये। अपने मार्केटिंग को सुधार कर अपने प्रोडक्ट के फायदों पर ध्यान दीजीए। अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले अच्छी तैयारी कीजिये।  

आप अपने बिज़नेस से पैसे कैसे कमा सकते है?

एक बिज़नेस से आपको पैसे आने चहिये। इसलिए अपने फंडिंग , खर्चे और इनकम पर ध्यान दीजिए। एक बार से ज़्यादा पैसे कमाइये, अपने सर्विस की कीमत अच्छे से लगाइये और अपने बिज़नेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये। 

आपने बिज़नेस का उद्देशय क्या होना चहिये?

आप चाहे तो अपने बिज़नेस में और लोगों को ला कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं या फिर अकेले ही उस बिज़नेस को संभाल सकते हैं।

आपको कैसे प्लानिंग करनी चाहिए?

प्लान्स को सिंपल रखिए जिससे आप अपने एक्शन्स पर ध्यान दे सकें।

 

कुल मिला कर
नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान है। आप देखिये कि आप अपने कौशल से लोगों की कौन सी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। अपने ऑफर्स और मार्केटिंग को सुधारिए और आगे बढ़ते रहिये। आगे बढ़ते वक्त आप अपने प्रॉफ़िट्स को बढ़ा सकते हैं।

आप अपना छोटा सा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

अपने 8 घंटे की नौकरी को छोड़कर खुद का बॉस बनिये। आप जितना सोचते है ये उतना मुश्किल नहीं है। बिज़नेस के लिए आपके पास शौख के अलावा कस्टमर्स और कौशल भी होना चहिये। कस्टमर की ज़रूरतों से समझ कर अपने ऑफर्स उनके सामने राखिये। अपने मार्केटिंग को सुधार कर अपने प्रोडक्ट के फायदों पर ध्यान दीजीए। अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले अच्छी तैयारी कीजिये।  

आप अपने बिज़नेस से पैसे कैसे कमा सकते है?

एक बिज़नेस से आपको पैसे आने चहिये। इसलिए अपने फंडिंग , खर्चे और इनकम पर ध्यान दीजिए। एक बार से ज़्यादा पैसे कमाइये, अपने सर्विस की कीमत अच्छे से लगाइये और अपने बिज़नेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये। 

आपने बिज़नेस का उद्देशय क्या होना चहिये?

आप चाहे तो अपने बिज़नेस में और लोगों को ला कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं या फिर अकेले ही उस बिज़नेस को संभाल सकते हैं।

आपको कैसे प्लानिंग करनी चाहिए?

प्लान्स को सिंपल रखिए जिससे आप अपने एक्शन्स पर ध्यान दे सकें।

 

कुल मिला कर
नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान है। आप देखिये कि आप अपने कौशल से लोगों की कौन सी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। अपने ऑफर्स और मार्केटिंग को सुधारिए और आगे बढ़ते रहिये। आगे बढ़ते वक्त आप अपने प्रॉफ़िट्स को बढ़ा सकते हैं।

आप अपना छोटा सा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

अपने 8 घंटे की नौकरी को छोड़कर खुद का बॉस बनिये। आप जितना सोचते है ये उतना मुश्किल नहीं है। बिज़नेस के लिए आपके पास शौख के अलावा कस्टमर्स और कौशल भी होना चहिये। कस्टमर की ज़रूरतों से समझ कर अपने ऑफर्स उनके सामने राखिये। अपने मार्केटिंग को सुधार कर अपने प्रोडक्ट के फायदों पर ध्यान दीजीए। अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले अच्छी तैयारी कीजिये।  

आप अपने बिज़नेस से पैसे कैसे कमा सकते है?

एक बिज़नेस से आपको पैसे आने चहिये। इसलिए अपने फंडिंग , खर्चे और इनकम पर ध्यान दीजिए। एक बार से ज़्यादा पैसे कमाइये, अपने सर्विस की कीमत अच्छे से लगाइये और अपने बिज़नेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये। 

आपने बिज़नेस का उद्देशय क्या होना चहिये?

आप चाहे तो अपने बिज़नेस में और लोगों को ला कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं या फिर अकेले ही उस बिज़नेस को संभाल सकते हैं।

आपको कैसे प्लानिंग करनी चाहिए?

प्लान्स को सिंपल रखिए जिससे आप अपने एक्शन्स पर ध्यान दे सकें।

 

ल्फ एम्प्लॉयड बना कर एक अच्छी ज़िन्दगी जीता हुआ देखना चाहते हैं। उनके ब्लॉग द आर्ट ऑफ़ नॉन कन्फोर्मिटी (The art of non conformity) पर एक ही महीने में ३ लाख थे।अपने 8 घंटे की नौकरी को छोड़कर खुद का बॉस बनिये। आप जितना सोचते हैं ये उतना मुश्किल नहीं है।
आपको शायद लगता होगा कि खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है। आज हर कोई बिना किसी अनुभव या फंड्स के अपना बिज़नेस शुरू कर रहा है और आप भी कर सकते हैं। दुनिया भर के लोग आज अपनी नौकरियां छोड़ रहे हैं क्योंकि बिज़नेस से उन्हें आज़ादी मिल रही है। कुछ लोग तो स्कूल से निकलते ही सीधा बिज़नेस रहे हैं और इसमें सफल भी हो रहे हैं।  

उदहारण के लिए आप उन दो डिज़ाइनर्स को ले लीजिये जो स्कूल से निकलते ही मैप्स बेचकर इतने पैसे कमाने लगे कि उन्होंने सिर्फ नौ महीनों में अपनी नौकरियां छोड़ दी। या फर उस पियानो टीचर को ले लीजिए जिसने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया और महीने के तीस हज़ार डॉलर कमाने लगा।

अपने बिज़नेस को भी आप सफल बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक प्रोडक्ट, कुछ कस्टमर्स और पेमेंट की लिए एक मेथड चहिये। आपको मार्केट या अपने कॉम्पिटिटर्स से खतरा बिल्कुल नहीं है। आपको अपने अंदर की इन्सेक्युरिटी से खतरा है। अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको इन्हें छोड़ना होगा।

 

बिज़नेस के लिए आपके पास शौक़ के अलावा कस्टमर्स और कौशल भी होने चाहिए।
जब तक आपके प्रोडक्ट्स को कोई न ख़रीदे तब तक आपका बिज़नेस सिर्फ एक हॉबी ही है। बिज़नेस के लिए सिर्फ शौक़ ही काफी नहीं है। जब आप अपने कौशल से दूसरों की जरूरतें पूरी कर सकेंगे तब आप सफल हो जाऐंगे। लेकिन ऐसा कैसे करें। 

कस्टमर्स को वैल्यू देना ही किसी भी बिज़नेस को सफल बनाता है। इसलिये आपको दूसरों को वैल्यू देने के बारे में सोचना चाहिए। आप अपने शौक़ को बिज़नेस में सीधे सीधे नहीं बदल सकते। इसलिये आपको उनकी मदद करनी होगी जो जिनको आपके जैसे ही शौक़ है। इसलिए अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए सही कौशल नहीं है तो आपको वो सीखना होगा। आपके पास उससे सम्बंधित जो भी कौशल है उनका इस्तेमाल कर आपको अपना बिज़नेस शुरू करना होगा। 

आपका हर शौख बिज़नेस नहीं बन सकता। अगर आपको खाना खाना पसंद है तो आप इस आदत को बिज़नेस में नहीं बदल सकते। लेकिन आप एक रेस्टोरेंट शुरू कर सकते हैं। आपको बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लोगों को वैल्यू देने के बारे में सोचना होगा।  

 

कस्टमर की ज़रूरतों से समझ कर अपने ऑफर्स उनके सामने रखिये।
अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको लोगों की ज़रूरतों का समझ कर उसको पूरा करना होगा।

ज़रूरी नहीं कि कस्टमर्स की सारी ज़रूरतों के बारे में आपको पता हो। आप सर्वे के ज़रिये इस बारे में पता लगा सकते हैं।इस सर्वे से आप अपने ये पता लगा सकते हैं कि क्या वो आपके प्रोडक्ट के लिए पैसे देंगे या क्या उन्हें आपके प्रोडक्ट में कोई प्रॉब्लम दिख रही है?  अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप और भी तरीके आज़मा सकते हैं। जैसे कि आप अपने प्रोडक्ट को एडवर्टाइस कर सकते हैं और अगर आपको अच्छे ऑर्डर्स मिले तो आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लांच कीजिये।  

अक्सर होता है कि लोग जो कहते है उन्हें वो नहीं चाहिए होता। जैसे की एयरलाइन्स के कस्टमर्स कई सालों से ऐरोप्लेन्स की छोटी सीटों के बारे में कंप्लेन कर रहे थे। जब एयरलाइन्स ने उन्हें थोड़े ज़्यादा पैसों में अच्छी सीट ऑफर की तो लोगों ने उन छोटी सीटों के साथ ही सफर करना पसंद किया।  

अपने बिज़नेस को सही मायनों में सफल बनाने के लिए आपको कस्टमर्स की उन ज़रूरतों को भी ध्यान में रखना होगा जिनके बारे में वो नहीं बोलते।  इसलिए आपको कस्टमर्स की ज़रूरतों को समझ कर उन्हें वैल्यू देनी चहिये। 

 

अपनी मार्केटिंग को सुधार कर अपने प्रोडक्ट के फायदों पर ध्यान दीजीए।
अच्छे ऑफर्स के साथ साथ आपको मार्केटिंग स्किल्स को भी सुधारना होगा। एडवर्टाइस करते वक्त आप अपने प्रोडक्ट के बारे में मत बताइये। आप लोगों को ये बताइये कि इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से कैसे उन्हें फायदा मिल सकता है।

आप अपने सामान पर ध्यान न देकर लोगों की ज़रूरतों पर ध्यान दीजीए। जैसे कि एक योगगुरु योग के बजाय योग के फायदों के बारे बता कर अपना फायदा करा सकता है। एक बार अपने अपने बिज़नेस से लोगों को होने वाले फायदों के बारे में सोच लिया तो आपको अपने बिज़नेस के बजट के बारे में सोचना चाहिये।  

आप ट्रेडिशनल मार्केटिंग के बजाय दूसरे मार्केटिंग स्किल्स अपना सकते हैं। इनमेसे दो स्किल्स नीचे दिए गए है।    

दूसरे जर्नलिस्ट, कम्पिनयों से मिलिए और ब्लॉग पोस्ट कीजिये। इससे आपको बहुत सारे फ़ायदे मिलेंगे।  

दूसरा तरीका है स्ट्रेटेजिक गिविंग। आप दूसरों की मदद कुछ इस तरह से कीजिये जिससे उन्हें काफी फायदा मिले। जैसे कि आप कम पैसों में उन्हें अच्छी एडवाइस देना शुरू कर सकते हैं। इससे वो आपके बिज़नेस के बारे में औरों को भी बताएंगे जिससे आपके कस्टमर्स बढेंगे। जैसे कि आप एक यूट्यूब  चैनल शुरू कर सकते हैं।

इस तरह आप अपनी मार्केटिंग स्किल्स को सुधार सकते हैं। 

 

अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले अच्छी तैयारी कीजिये।
हर बिजनेसमैन को डर लगता है कि क्या होगा अगर उसका प्रोडक्ट लांच होने पर लोगों को पसंद नहीं आया। क्या होगा अगर किसी ने भी उसे नहीं खरीदा तो।

आप प्रोडक्ट को लांच कर उसकी एडवर्टाइसमेन्ट करने के बजाय प्रोडक्ट की एडवर्टाइसमेन्ट कर के उसे लांच कीजिये। आप प्रोडक्ट बनाने करने से पहले ही लोगों के ऑर्डर्स लेना शुरू कर दीजीए। आपको जितने ऑर्डर्स मिलते है उसी के हिसाब से प्रोडक्ट बनाइये। 

आप एक लांच डेट तय कीजिये और लोगों को इस डेट के बारे में बताइये।   

उन्हें अपने प्रोडक्ट के डिटेल्स के बारे में बताते रहिये। और अंत में जब लांच डेट आये तो अपने प्रोडक्ट को उन तक पहुंचाने के लिए एक आसान तरीका खोजिये।

अपने प्रोडक्ट को शुरुवात में सस्ता रखिये और लोगों को अपने इस ऑफर के बारे में बताइये। साथ ही उन्हें ये भी याद दिलाते रहिये की ऑफर खत्म होने की डेट नज़दीक आ रही है। इससे लोगों की हिचकिचाहट खत्म हो जायेगी और वो आपके प्रोडक्ट को ख़रीदेंगे। फिर कुछ देर बाद आप अपने प्रोडक्ट को उस प्राइस पर मत बेचिये।

जब लेखक ने अपना ऑनलाइन बिज़नेस कोर्स स्टार्ट किया जिसका नाम एम्पायर बिलडिंग किट था, तब वे शिकागो से पोर्टलैंड जाने वाली एम्पायर बिल्डर ट्रैन पर थे। कस्टमर्स के पास लांच ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय था। जब एम्पायर बिल्डर वापस पोर्टलैंड में आ जाती तब वो ऑफर खत्म हो जाता।

ये ट्रेन राइड स्टोरी लोगों में तेज़ी से फ़ैल गयी और लेखक के पास बहुत सारे कस्टमर्स आने लगे। उन्होंने सिर्फ 24 घंटे में १ लाख डॉलर्स यानि करीब ६५ लाख रूपये कमाए।  

 

एक बिज़नेस से आपको पैसे आने चाहिए। इसलिए अपनी फंडिंग, खर्चे और इनकम पर ध्यान दीजीए।
अगर आपके बिज़नेस से आपको पैसे नहीं आते तो वो बिज़नेस किसी काम का नहीं है। बिज़नेस से पैसे कमाने के लिए आपके तीन चीज़ों पर ध्यान देना होगा- फंडिंग, खर्च और इनकम। आज के वक्त में आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसों की ज़्यादा ज़रूरत नहीं है। आप एक वेबसाइट के ज़रिये पैसे कमा सकते है जिसे बनाने में 5000 रूपए से कम पैसे लगते हैं।

अगर फिर भी आपको पैसे चाहिए पर बैंक आपको पैसे नहीं दे रहा तो आप सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का सहारा ले सकते हैं। इनमे कुछ लोग मिलकर पैसे लगते हैं और अपने ग्रुप के उस मेंबर को देते हैं जिसे उसकी ज़रूरत हो। इसके साथ ही आपको अपने खर्चों पर भी खास ध्यान देना होगा। आप उन चीज़ों में पैसे बर्बाद मत कीजिये जिनसे आपको फायदा न हो। आप सिर्फ उन ही चीज़ों में पैसे लगाईये जिनसे आपकी सेल्स बढ़े। 

और अंत में आप अपनी इनकम पर ध्यान दीजीए। अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना होगा। इसके लिए आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना होगा जैसे कि एवरेज सेल प्राइस या डेली सेल्स। आप परेशानियों से निपटिए और अपने सेल्स को बढ़ने के बारे में सोचिये। आप अपने प्रोडक्ट को सुधारने के बारे में सोचिए। 

 

एक बार से ज़्यादा पैसे कमाइये, अपने सर्विस की कीमत अच्छे से लगाइये और अपने बिज़नेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये।
अपने बिज़नेस को कामयाब बनाने के लिए आप बहुत से कदम उठा सकते हैं। अगर आप ज़्यादा काम किये बगैर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने बिज़नेस में सब्सक्रिप्शन जोड़ सकते हैं। वोडाफोन और आईडिया जैसी दूसरी कंपनियों के नेटवर्क में आज इतने लोग हैं जिनसे उन्हें हर दिन के लाखों रुपये आते हैं। लोग हर महीने उनकी सर्विस के लिए उन्हें पैसे देते हैं। इंडिया टुडे मैगज़ीन का १६ लाख का रीडर बेस है। ये एक बहुत बड़ा सब्सक्रिप्शन उन्होंने बना लिया है, जिससे उन्हें हर महीने इनकम होती है।  

साथ ही साथ आप अपनी प्राइस पर भी ध्यान दीजीए। आपकी सर्विस से लोगों को जो फायदा हो रहा है आप उसी हिसाब से अपनी सर्विस की कीमत लगाइए। अपने प्राइस को बढ़ाने से हिचकिचाइये मत। अगर आपकी सर्विस लोगों को वाकई पसंद आती होगी तो वे आपको सपोर्ट करेंगे।  

आप लोगों को अपनी सर्विस में कई ऑफर्स दीजिए। बहुत सारे लोगों को अलग अलग फ़्लवोर्स पसन्द हैं। आप उनकी ज़रूरत के हिसाब से उन्हें अलग अलग ऑफर्स दे सकते हैं। अपने ऑफर्स को आप तीन चार केटेगरी में बाँट कर उसकी कीमत लगा सकते हैं। 

बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको उसपर एक्सपेरिमेंट करते रहना होगा। आप हमेशा लोगों के लिए कुछ नयी चीज़ ले कर आइये। साथ ही साथ आप कुछ बातों पर ख़ास ध्यान दीजिये जैसे कि रोज़ के सेल्स या एवरेज आर्डर पर। आप आने वाली परेशानियों से निपट कर अपने सेल्स को बढ़ाने के बारे में सोचिये।  

 

आप चाहे तो अपने बिज़नेस में और लोगों को ला कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं या फिर अकेले ही उस बिज़नेस को संभाल सकते हैं।
कुछ एंटरप्रीन्यूएर्स अपने बिज़नेस को बहुत आगे ले जाना चाहते हैं, कुछ अकेले ही बिज़नस करने में खुश हैं जबकि कुछ को इन दोनों बीच में रहना पसन्द है। आप अपने बिज़नेस को दो तरीकों से बढ़ा सकते हैं वेर्टिकली और हॉरिज़ॉन्टली।

अपने बिज़नेस को वेर्टिकली बढ़ने का मतलब अपने कस्टमर्स को ज़्यादा सर्विसेज देना। जैसे कि अगर आप कस्टमर्स को कोई डिवाइस बेच रहे हैं तो आप उसे यूज़ करने का मैन्युअल भी बेच सकते हैं।

हॉरिजॉन्टल ग्रोथ का मतलब है आप अलग अलग कस्टमर्स के लिए नए नए ऑफर बना सकते हैं। जैसे कि एक वेबसाइट डिज़ाइनर ने पाया कि कुछ लोगों के लिए उसके डिज़ाइन बहुत महंगे लग रहे थे। इसलिए उसने उन लोगों के लिए कुछ सस्ते डिज़ाइन तैयार किये। 

जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा आप इसे अकेले नहीं सँभाल पाएंग़े। इसके लिए आप दूसरे लोगों की मदद ले सकते हैं। कुछ छोटे मोटे काम जैसे मीटिंग बुक करना या ऑफिस साफ़ करना आप खुद न कर कर दूसरों को दे दीजीए।

हालाँकि दूसरों से काम करवाना आपकी पर्सनालिटी पर निर्भर करता है। अगर आपके बिज़नेस का लेना देना कस्टमर रिलेशनशिप्स के साथ है तो ये आपके लिए खतरा बन सकता है।

अगर आप अपना बिज़नेस बेचना चाहते हैं तो आपका बिज़नेस बिकने के लायक होना चाहिये। आपका बिज़नेस खरीदने वाले के समझ में आना चाहिए जिससे वो और लोगों को वो सिखा सके जो आप कर रहे हैं। साथ ही साथ आपका बिज़नेस कीमती होना चाहिए जिससे उसे खरीदने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग तैयार हो जाए।

 

अपने प्लान्स को सिंपल रखिए जिससे आपने एक्शन्स पर ध्यान दे सकें।
जब भी प्लान बनाने की बारी आती है तो लोग ऐसे प्लान बनाते रह जाते हैं जिसे वो कभी पूरा नहीं कर पाते।  ऐसा न कर पाने पर वो निराश हो जाते हैं और अपना बिज़नेस बंद कर देते हैं। इसलिए आप अपने प्लान को आसान रखिये। 

आप बैठ कर सिर्फ इतना प्लान कीजिये कि आप क्या बेच रहे हैं, इसे कौन और क्यों खरीदेगा और आपको कैसे पैसे मिलेंगे। आपके बिज़नेस प्लान में सिर्फ इतना हो सकता है- लोगों को सेहत सुधारने और एक्सरसाइज करने के बारे में सलाह देना।

इसके साथ आपको मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा। जैसे कि गेस्ट ब्लॉग्गिंग्। और आपको अपने डेली विसिटर्स पर भी ध्यान देना होगा। 

अपने प्लान को हकीकत में बदलने के लिए आप एक डेडलाइन राखिये। आप उसी दिन अपना प्रोडक्ट लांच करिये।  अपने बिज़नेस के मिशन नोट को छोटे से छोटा रखिये। उसमें लोगों की ज़रूरत के बारे में या फिर अपनी सर्विस के बारे में कम से कम शब्दों में लिखिये। इससे आपके बिज़नेस का उद्देश्य साफ़ हो जाएगा।

अपने बिज़नेस को शुरू करते वक्त आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको बिन माँगी सलाह देंगे। इन में से ज़्यादातर लोग बिज़नेसमैन नहीं होते इसलिए उनकी सलाह बेमतलब की होती हैं। आपको कामयाब होने के लिए किसी की एडवाइस की ज़रुरत नहीं है। आप अपने फैसलों पर भरोसा करना सीखिये।

जिस दिन आप अपने प्रोडक्ट पहली बार बेचेंगे उस दिन आपको हद से ज़्यादा ख़ुशी होगी।  

 

कुल मिला कर
नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत आसान है। आप देखिये कि आप अपने कौशल से लोगों की कौन सी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। अपने ऑफर्स और मार्केटिंग को सुधारिए और आगे बढ़ते रहिये। आगे बढ़ते वक्त आप अपने प्रॉफ़िट्स को बढ़ा सकते हैं।

आप अपना छोटा सा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं?

अपने 8 घंटे की नौकरी को छोड़कर खुद का बॉस बनिये। आप जितना सोचते है ये उतना मुश्किल नहीं है। बिज़नेस के लिए आपके पास शौख के अलावा कस्टमर्स और कौशल भी होना चहिये। कस्टमर की ज़रूरतों से समझ कर अपने ऑफर्स उनके सामने राखिये। अपने मार्केटिंग को सुधार कर अपने प्रोडक्ट के फायदों पर ध्यान दीजीए। अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले अच्छी तैयारी कीजिये।  

आप अपने बिज़नेस से पैसे कैसे कमा सकते है?

एक बिज़नेस से आपको पैसे आने चहिये। इसलिए अपने फंडिंग , खर्चे और इनकम पर ध्यान दीजिए। एक बार से ज़्यादा पैसे कमाइये, अपने सर्विस की कीमत अच्छे से लगाइये और अपने बिज़नेस के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट्स करते रहिये। 

आपने बिज़नेस का उद्देशय क्या होना चहिये?

आप चाहे तो अपने बिज़नेस में और लोगों को ला कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं या फिर अकेले ही उस बिज़नेस को संभाल सकते हैं।

आपको कैसे प्लानिंग करनी चाहिए?

प्लान्स को सिंपल रखिए जिससे आप अपने एक्शन्स पर ध्यान दे सकें।

 


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

YEAR WISE BOOKS

Indeals

BAMS PDFS

How to download

Adsterra referal

Top post

marrow

Adsterra banner

Facebook

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Accept !