J.D Salinger
होल्डन कॉलफिल्ड की कहानी
दो लफ्जों में
इस कहानी को लेखक ने असल में एल्डर्स के लिए लिखा था। उन्होंने 17 साल के एक लड़के का उदाहरण देकर इस कहानी के जरिए मां-बाप और गार्डियंस को युवाओं की सोच को दर्शाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया है कि इस उम्र में युवाओं की सोच काफी कॉम्प्लिकेटेड होती है जिसे हम मां बाप समझ नहीं पाते हैं और उन पर सख्ती बरतते हैं जिस वजह से कई बार डर के मारे बच्चे कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं जिससे उनका बचपन खत्म हो जाता है।
उन्होंने बताया है कि किस तरह होल्डन अपना स्कूल छोड़कर भागा उसके बाद, उसके साथ कुछ इस तरह की घटनाएं हुई जिसने उसे अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
यह कहानी किन लोगों के लिए
· यह कहानी उन लोगों के लिए है जो वास्तवादी उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं
· जो लोग coming of age fiction पढ़ना पसंद करते हैं।
लेखक के बारे में
Jerome David Salinger , America के सबसे अच्छे लेखकों में से एक हैं । इन्होंने बहुत सी प्रसिद्ध छोटी कहानियां लिखी हैं। इनका जन्म 1 जनवरी 1919 में, मेनहेथन, न्यू यॉर्क में हुआ एवं 27 जनवरी 2010 में उनकी मृत्यु हो गई। इन्होंने विश्व युद्ध 2 में भी हिस्सा लिया था।
Chapter 1
यह कहानी हमें 17 साल के नौजवान के माध्यम से बताई गई है। एक लड़का था जो अपनी कहानी अपने लफ्जो में बयान कर रहा है उसकी उम्र 17 साल थी। फिलहाल, वह एक हॉस्पिटल में एडमिट है क्योंकि उसे टी.बी हो गई है। उसका इलाज चल रहा है। और वह वहीं पर बैठकर हमें उसकी कहानी सुना रहा है। वह अपनी जिंदगी में पिछले साल क्रिसमस पर हुई कुछ घटनाओं को बयान कर रहा है।उसका नाम होल्डन कॉलफिल्ड था। वह पेंसी प्रेप नाम के स्कूल में पढ़ता था। यह एक बोर्डिंग स्कूल था जो पेंसिलवेनिया के Agerstown में स्थित था। यह बहुत बड़ा और फेमस स्कूल हुआ करता था। यहां बहुत अमीर घरों के बच्चे पढ़ने आया करते थे। आज उसकी टीम का फुटबॉल मैच था। मैच Saxon hall में रखा गया, था जो वहां के सबसे बड़े प्लेग्राउंडस में से एक था। कायदे से तो उसे वह मैच देखने जाना चाहिए था लेकिन वह वहां ना जाते हुए अपने हिस्ट्री टीचर मिस्टर स्पेंसर से मिलने उनके घर जा रहा था। क्योंकि उन्होंने उसे मिलने बुलाया था। वह उन से मिल कर उन्हें गुडबाय कहना चाहता था। उस दिन बहुत ठंड थी और होल्डन के पास ग्लव्स या कोट कुछ भी नहीं था। एक हफ्ते पहले ही किसी स्टूडेंट ने उसके ग्लव्स और कोट चुरा लिया था। वह जैसे तैसे मिस्टर स्पेंसर के घर पहुंचा। उसने बेल बजाई, मिसेज स्पेंसर ने दरवाजा खोला। उसने कहा क्या मिस्टर स्पेंसर घर पर हैं । मिसेज स्पेंसर ऊंचा सुनती थी इसलिए उन्हें आवाज नहीं आई। फिर उसने थोड़ी सी तेज आवाज में अपना सवाल दोहराया। मिसेज स्पेंसर ने उसे मिस्टर स्पेंसर के कमरे की तरफ इशारा किया और कहां कि मिस्टर स्पेंसर अंदर ही है। तुम जाकर मिल लो। जब वह अंदर गया तो मिस्टर स्पेंसर कंबल लपेटकर कुर्सी पर बैठे हुए थे। उन्होंने उसे पलंग की तरफ इशारा किया और कहा कि वहाँ बैठ जाओ। जैसे ही वहां पलंग पर बैठा तो उन्होंने उसे डांटना शुरू कर दिया क्योंकि वह बस इंग्लिश को छोड़कर सारे सब्जेक्ट में फेल था। जिसकी वजह से उसे स्कूल से निकाला जा रहा था। उसे पहले भी तीन स्कूलों से निकाला जा चुका था और यह चौथा स्कूल था जिससे उसे निकाला जा रहा था। होल्डन को यह बात पता थी फिर भी वह मिस्टर स्पेंसर को मिलकर उन्हे गुड बाय कहने गया था। जब मिस्टर स्पेंसर उसे डांट रहे थे तो वह ऐसा दिखा रहा था कि वह उनकी सारी बातें बहुत गोर से सुन रहा है और उसे अपने फेल हो जाने पर बहुत पछतावा है पर असल में ऐसा नहीं था। वह उनकी कोई भी बात नहीं सुन रहा था। बल्कि, उसके दिमाग में तो फालतू की बातें चल रही थीं। काफी देर तक मिस्टर स्पेंसर की डांट सुनने के बाद वह पूरी तरह से पक गया था। उसने मिस्टर स्पेंसर से कहा कि मेरा कुछ सामान स्कूल के जिम में रह गया है। मैं उसे अपने साथ अपने घर लेकर जाना चाहता हूं। क्या मैं अब जा सकता हूं मुझे इजाजत है? जिस पर मिस्टर स्पेंसर ने उसे जाने की इजाजत दे दी। असल में वह झूठ बोल रहा था वह बस मिस्टर स्पेंसर से दूर भागना चाहता था इसलिए उसने झूठ बोला और वहां से चला गया।
Chapter 2
बोर्डिंग स्कूल पहुंचते समय उसने रास्ते में से कुछ मैगजींस खरीदी और फिर वापस अपने बोर्डिंग स्कूल आ गया। वह अपने रूम में जाकर अपनी लाई मैगजींस पड़ने लगा। तभी वहां एकली आया। एकली बहुत तगड़ा था और उसके चेहरे पर कई मुहासे हुआ करते थे। वह बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं था और ना ही उसमें कोई अच्छी आदतें थी। एकली, होल्डन के पास वाले कमरे में रहता था और अक्सर होल्डन के कमरे में आ जाया करता था। एकली ने आकर कुछ देर होल्डन से बातें की पर होल्डन एकली से बात नहीं करना चाह रहा था तो उसने एकली को ज्यादा रिस्पांस नहीं दिया । कुछ देर बाद एकली वहां से चला गया।
होल्डन बोर्डिंग स्कूल में अपने एक सीनियर के साथ रहता था। उसके रूम पार्टनर का नाम स्ट्रेडलेटर था। वह उनके स्कूल का सबसे हैंडसम लड़का था। एकली के जाने के बाद सट्रेडलेटर रूम में आया और तैयार होने लगा। होल्डन ने उस से उसके तैयार होने की वजह पुछी। तो उसने बताया कि वह जेन के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हो रहा है। जेन का नाम सुनकर होल्डन एक्साइटमेंट में अपनी जगह से उठ कर बैठ गया उसने कहा क्या? सच में?, असल में जेन होल्डन की पड़ोसी थी जिसके साथ होल्डन अक्सर खेला करता था और वह जेन को पसंद भी था।
स्ट्रेडलेटर ने होल्डन से एक कॉम्पॉजिशन लिखने के लिए कहा। उन दोनों के बीच तय हुआ कि स्ट्रेडलेटर आकर डेट में जो भी कुछ हुआ वह होल्डन को बताएगा और बदले में होल्डन स्ट्रेडलेटर को कंपोजीशन लिखकर देगा। इसके बाद फिर स्ट्रेट लेटर अपनी डेट के लिए चला गया। और होल्डन ने अपने छोटे भाई के क्रिकेट के ग्लव पर एक कंपोजीशन लिख दी और स्ट्रेडलेटर के लौटने का बेसब्री से इंतजार करने लगा।
स्ट्रेडलेटर ने आकर होल्डन से पूछा कि क्या तुमने वह कंपोजीशन लिख दी । तो होल्डन ने जवाब दिया कि हां मैंने लिख दी और जिस कॉपी में उसने कंपोजीशन लिखी थी वह नोटबुक स्ट्रेडलेटर के आगे कर दी। स्ट्रेडलेटर ने जब कंपोजीशन पडी तो उसे बहुत गुस्सा आया। उसने कहा कि मैंने तुम्हें घोड़े के ऊपर कंपोजीशन लिखने के लिए कहा था और तुमने यह क्या लिखा है जिस पर होल्डन ने ज्यादा रिएक्शन नहीं दिया। जैसे ही उसने डेट के बारे में पूछा तो स्ट्रेडलेटर ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। उसने कहा कि तुमने कंपोजीशन सही नहीं लिखी है तो मैं क्यों तुम्हें कुछ बताऊं। और दोनों में आपस में हाथापाई होने लगी। होल्डन दुबला पतला छोटा सा दिखने वाला एक लड़का था। स्ट्रेडलेटर तो बड़ा था उसने होल्डन की नाक पर एक जोरदार घूंसा मार दिया जिससे होल्डन की नाक में से खून बहने लगा और फिर स्ट्रेडलेटर वहां से चला गया। होल्डन उठ कर एकली के कमरे मे आ गया। उसने कुछ देर एकली से बात की और फिर सिगरेट पीने लगा। एकली ने उसे ऐसा करने से मना किया पर उसने एकली की बात नहीं सुनी। फिर एकली सो गया। और होल्डन बोर होने लगा। आज सैटरडे नाइट थी। होल्डन को बुधवार के दिन स्कूल से निकाला जाने वाला था होल्डन ने तय किया कि वह आज ही स्कूल छोड़ कर जाएगा। वह कुछ दिन न्यू यॉर्क में रहेगा और ऐश करेगा। फिर कुछ दिनों बाद वापस अपने घर चला जाएगा।
फिर वह उठा और उसने अपना सामान पैक कर लिया। एक हफ्ते पहले ही उसकी दादी मां ने उसके पास जेबखर्च के पैसे पहुंचाए थे। उसने वह पैसे लिए और रातो रात बोर्डिंग स्कूल छोड़कर भाग गया। स्कूल छोड़ते वक्त उसकी आंखें नम हो गई। उसने एक बार पलट कर अपने स्कूल का आखिरी बार देखा और इतनी जोर से अलविदा कहा कि उसे शक था कि शायद सारे स्टूडेंट्स उसकी आवाज से उठ गए होंगे और फिर वह स्कूल छोड़कर चला गया।
Chapter 3
उस रात भारी बर्फबारी हो रही थी और होल्डन की नाक से खून बहना बंद ही नहीं हो रहा था। उसने लाल टोपी सिर पर लगा लिया और अपना सामान लेकर हाईवे की तरफ गया। वहां उसने टैक्सी रोकी और उस टैक्सी में बैठ गया। टैक्सी में पहले से ही एक औरत बैठी हुई थी। उस औरत ने होल्डन के बैग पर प्रिंसी लिखा हुआ देखा तो वह समझ गई वह प्रिंसटन स्कूल का स्टूडेंट है। उस औरत का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता था। उसने होल्डन से उसका नाम पूछा और होल्डन ने अपने उस क्लासमेट का नाम उसे बता दिया जो हर वीकेंड अपने घरवालों से मिलने अपने घर जाता था। उसने अपना असली नाम उस औरत को नहीं बताया । तो उसने होल्डन से पूछ कर अपने बेटे के हालात मालूम करने चाहे कि वह कैसा है, क्या कर रहा है स्कूल में ठीक से पढ़ाई कर पा रहा है या नहीं । होल्डन ने उसे तसल्ली दिलाते हुए कहा कि वह स्कूल में बहुत अच्छी पढ़ाई कर रहा है। यह बातें सुनकर वह औरत बहुत खुश हो गई हालांकि जो कुछ भी होल्डन ने कहा था वह सब कुछ झूठ था लेकिन वह नहीं चाहता था कि उस लड़के की मां अपने बेटे के हालात जानकर निराश हो। उसका बेटा पूरे स्कूल का सबसे बड़ा बदमाश था। बाद में उस औरत ने होल्डन से कहा कि मैं अपने बेटे से मिलने के लिए तुम्हारे स्कूल ही जा रही हूं। चलो मैं तुम्हें वहां तक छोड़ देती हूं जिस पर होल्डन में फिर कोई बहाना बनाकर मना कर दिया। और उसने टैक्सी को स्टेशन पर रुकवाया और स्टेशन पर उतर गया। स्टेशन पर बैठकर कुछ देर उसने ट्रेन का इंतजार किया। कुछ देर बाद न्यूयॉर्क जाने के लिए ट्रेन आई और वह उस ट्रेन में बैठकर न्यूयॉर्क आ गया।
न्यूयॉर्क पहुंचते ही वह एक होटल में गया जिसका नाम स्टैनफोर्ड होटल था। उसने उस होटल में कमरा किराए पर लिया और अपना सारा सामान उस कमरे में रख दिया। अब तक उसकी नाक का खून भी बंद हो गया था। होटल के नीचे एक बार था। वह फ्रेश होकर वहां जाकर बैठ गया। वह जब बार में गया तो वहां नाच गाना चल रहा था। वहां पर उसकी नजर उस बार में बैठी तीन लड़कियों पर पड़ी। वह उनके पास जाकर फ्लर्ट करने लगा। वह लड़कियां उसे जरा भी भाव नहीं दे रही थी। उनमें से एक लड़की के बाल भूरे थे। उसने भूरे बाल वाली लड़की से पूछा के क्या आप मेरे साथ डांस करना चाहेंगी? जिस पर लड़की ने हाँ कह दिया। फिर उन दोनों ने काफी देर तक डांस किया। उसके बाद होल्डन ने उन दोनों लड़कियों के साथ भी डांस किया जो उस भूरे बाल वाली लड़की के साथ बैठी थीं। होल्डन ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। रात के वक्त भी खाने में कुछ नहीं खाया था। स्कूल से बाहर निकलने के बाद सिगरेट तो वह पल पल पर पीता था। काफी रात हो चुकी थी और वह तीनों लड़कियां भी अब अपने घर चली गई थी। फिर होल्डन भी अपने उस रूम में आकर सो गया जो उसने होटल में किराए पर लिया था।
अगली सुबह उठकर वह फ्रेश हो गया। उसने सोचा तो था कि किसी से कह कर नाश्ता मंगवा ले लेकिन फिर उसने नीचे रेस्टोरेंट में उतर कर नाश्ता करना ज्यादा बेहतर समझा। वह नीचे रेस्टोरेंट में आकर बैठा और उसने शराब पीना शुरू कर दिया। अभी तो उसने नाश्ता आर्डर भी नहीं किया था और उसे वहां पर अपने बड़े भाई की एक्स गर्लफ्रेंड मिल गई जो उस रेस्टोरेंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर आई थी। उसका बॉयफ्रेंड एक नेवी ऑफिसर था। उसने उसे होल्डन से मिलवाया। असल में वह यह दिखाना चाह रही थी कि उसके भाई के बिना भी वह कितनी खुश है। उसका बॉयफ्रेंड भी उसे कह रहा था कि हमें देर हो रही है क्यों ना हम जाकर अपनी टेबल पर बैठें। और वेटर भी आर्डर लेने के लिए खड़ा था पर वह सभी को नजरअंदाज कर रही थी। होल्डन उसकी बातों से पक गया और वहां से कोई बहाना बनाकर उठ कर चला गया।
फिर वह उस पियानिस्ट के कॉन्सर्ट में गया जिसका वह तीनों लड़कियां कल रात जिक्र कर रही थी। पर उस कंसर्ट में उसे वह तीनों तो कहीं नहीं नजर आईं। कुछ देर बाद वह बोर हो गया और वापस होटल आ गया। होटल लौटते समय उसने टैक्सी ली थी। टैक्सी एक पार्क के पास से होकर गुजरी जिसमें छोटी सी नदी थी और उसमें बतखें रहती थी। सर्दी की वजह से वह नदी जम गई थी, तो उसने टैक्सी वाले से पूछा था कि सर्दी में इस पार्क की बतखें कहां जाती है जिस पर टैक्सी ड्राइवर ने उसे गुस्से में घूरा। और कोई जवाब नहीं दिया फिर वह पूरे रास्ते चुपचाप रहा और जैसे ही होटल आई तो टैक्सी से उतर गया।
उसे कल रात से जेन के ख्याल आ रहे थे और वह उसे अपने दिमाग से निकालना चाहता था। वह किसी प्रॉस्टिट्यूट को बुलवाना चाहता था लेकिन उसके पास ऐसा कोई जरिया नहीं था जिससे वह प्रॉस्टिट्यूट को अपने पास बुला सके। अब उसे धीरे-धीरे करके अपने घर परिवार और अपने स्कूल के दोस्तों और टीचर्स की याद आने लगी थी। दूसरा दिन होते होते तो वह बहुत अकेला महसूस करने लगा था। उसे कोई चाहिए था जिससे वह बात कर सके पर उसके पास कोई नहीं था।
उसकी मुलाकात उस होटल के वॉचमैन से हुई। जिसका नाम मॉरिस था। मॉरिस ने उससे बताया कि अगर तुम किसी प्रॉस्टिट्यूट को बुलवाना चाहते हो तो मैं तुम्हारे लिए अरेंज कर सकता हूं। होल्डन ने जब उसके पैसे पूछे तो मॉरिस ने जवाब दिया कि सिर्फ 5 ही डॉलर लगेंगे । जब काम खत्म हो जाए तो तुम पैसे उस लड़की को ही दे देना। होल्डन ने मॉरिस की ऑफर बहुत खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर लिया। उसने मॉरिस से कहा कि तुम अभी ही उसे मेरे रूम में पहुंचा दो। मॉरिस ने कहा कि तुम जाओ, लड़की 15 मिनट में आ जाएगी। होल्डन रूम में जाकर अच्छे से तैयार हो गया और उसका बेसब्री से इंतजार करने लगा।
15 मिनट बाद बेल बजी, होल्डन में दरवाजा खोल कर देखा तो तकरीबन 16 साल की एक लड़की दरवाजे पर खड़ी थी। लड़की ने होल्डन से पूछा कि क्या तुम वही हो जिस से मिलने के लिए मुझे मॉरिस ने कहा था। होल्डन ने जवाब दिया कि हाँ मैं वही हूं। होल्डन ने उसे अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया। वह जब से अंदर आई थी तब से बार-बार होल्डन से टाइम पूछे जा रही थी। होल्डन उससे बात करना चाह रहा था लेकिन उसे होल्डन से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। आखिर में लड़की ने होल्डन से पूछ ही लिया कि तुम्हें कुछ करना भी है या नहीं। जिस पर होल्डन ने जवाब दिया कि नहीं मुझे तुम्हारे साथ कुछ नहीं करना है। तुम्हारा जो भी पैसा बन रहा है वह मैं तुम्हें दे दूंगा लेकिन मैं तुम्हारे साथ कुछ करूंगा नहीं। बस तुम कुछ देर यहां बैठकर मुझसे बातें कर लो। जिस पर लड़की ने बहुत बुरा मुंह बनाया और कहने लगी कि चलो ठीक है। वह तकरीबन 1 घंटे होल्डन के पास रुकी और उसकी सारी बातें सुनने का दिखावा करती रही। असल में वह उसकी कोई बात नहीं सुन रही थी और जैसे ही एक घंटा हुआ तो वह उठ कर खड़ी हो गई और कहने लगी की लाओ मेरे $10 मुझे दे दो। होल्डन ने कहा तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है। मेरी $5 की बात हुई थी, जिस पर लड़की ने उसे कुछ नहीं कहा और वहां से चली गई।
10 मिनट बाद फिर से बेल बजी और होल्डन ने जाकर देखा तो दरवाजे पर मॉरिस और वह लड़की, जो अभी-अभी होल्डन के कमरे से गई थी, वह दोनों खड़े हुए थे। होल्डन ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही वह दोनों अंदर आ गए मॉरिस ने होल्डन से कहा कि हमें हमारे $10 दे दो। होल्डन ने कहा तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है। इससे पहले कि वह आगे कुछ बोल पाता मॉरिस ने उसे मारना शुरू कर दिया। मॉरिस ने उस लड़की से कह कर होल्डन का पर्स मंगवा लिया और उसमें से $10 निकालकर ले जाने लगा। जब होल्डन ने उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो मॉरिस ने उसके पेट पर एक बहुत जोरदार मुक्का मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। मॉरिस और वह लड़की उसके रूम से चले गए और वह घंटों जमीन पर ऐसे ही पड़ा रहा। बहुत समय बाद वह हिम्मत कर कर बाथरूम गया और नहाया। बाथरूम में एक बड़ी सी खिड़की थी। होल्डन को इतना ज्यादा दर्द हो रहा था कि उसने एक पल के लिए सोचा कि मैं इस खिड़की से कूदकर अपनी जान दे दुं। फिर उसे अपनी फैमिली और अपनी छोटी बहन का ख्याल आया और उसने यह सुसाइड वाला इरादा कैंसिल कर दिया। वह वापस अपने रूम में आकर सो गया।
Chapter 4
वह जब सो कर उठा तो उसने सिगरेट पी और फिर उसे बहुत तेज भूख लगी क्योंकि दो दिन हो गए थे और उसने कुछ भी नहीं खाया था। उसने फोन उठाया और सोचा कि होटल वालों से कह कर खाना मंगवा लूं पर उसे डर था कि वह लोग मॉरिस को ही खाना देकर पहुंचाएंगे इसलिए उसने किसी को फोन नहीं लगाया।
उसे अपनी छोटी बहन की बहुत याद आ रही थी। उसने सोचा कि मैं घर फोन लगाकर अपनी बहन से बात करूं। पर उसकी बहन अभी सिर्फ 10 साल की थी और उसे डर था कि कहीं ऐसा ना हो कि उसकी बहन की जगह उसके मम्मी पापा फोन उठा लें। और अभी वह अपने माता पिता को फेस नहीं करना चाहता था क्योंकि उसे अंदाजा था कि मुमकिन है कि अभी तक स्कूल से उसके लापता होने की खबर उसके घर तक पहुंच गई हो। इसलिए उसने अपने घर पर फोन नहीं किया।
फिर उसने सोचा कि क्यों ना मैं जेन के घर फोन करके उससे उसकी डेट के बारे में पूछुं। पर उसे डर था कि जेन कभी उसके घर पर नहीं मिली और अगर उसके मम्मी पापा ने फोन उठाया तो वह मेरी शिकायत मेरे घर वालों से कर देंगे। इसलिए उसने जेन के घर भी फोन नहीं लगाया।
आखरी में उसने सेली को फोन लगाया जिसे उसने पिछले साल गर्मी की छुट्टियों में डेट किया था। सेली ने फोन उठाया और उन दोनों की आपस में कुछ देर बातें हुईं। उसने सली को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। सेली के आने में अभी वक्त था तो होल्डन ने सोचा कि क्यों ना थोड़ी देर न्यु यार्क घूम लिया जाए। उसने टैक्सी ली और वह टैक्सी में बैठकर अपने पर्स निकाल कर पैसे गिनने लगा। तब उसे मालूम पड़ा कि वह आधे से ज्यादा पैसे खर्च कर चुका है। उसने एक छोटी सी दुकान से हैमबर्गर खरीद कर खा लिया। वह एक छोटे से रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रुका। वहां पर दो नन कॉफी और कुछ ब्रेड खा रहे थे और होल्डन ने अपने लिए अच्छा खाना मंगवाया था उन लोगों को देखकर होल्डन खाना नहीं खा पाया और उसने अपना खाना उन लोगों को दे दिया। कुछ देर होल्डन ने बैठ कर उन लोगों से बात की। बातचीत के दौरान होल्डन को मालूम हुआ कि वह दोनों नन जिन से वह बात कर रहा था असल में टीचर्स थे। वे अभी-अभी शिकागो से यहां न्यूयॉर्क बच्चों को पढ़ाने के लिए आई थे। इसलिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। होल्डन ने कुछ पैसे उन टीचर्स को दे दिए और वहां से चला गया।
होल्डन सेली से 2:00 बजे मिलने वाला था और अभी सिर्फ 12:00 ही बजे थे तो उसने ऐसे ही पैदल घूमना शुरू कर दिया। वह अपनी छोटी बहन फोब से मिलने स्कूल गया था। वहां पर छोटे बच्चों से उसने अपनी बहन के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे कहा कि हो सकता है कि वह म्यूजियम में गई हो। हर सैटरडे को फोब के स्कूल से उसे म्यूजियम घुमाने लेकर जाया जाता था। होल्डन ने तब ही उस बच्ची से कहा कि आज तो संडे है। तो लड़की ने जवाब दिया कि फिर मुझे नहीं पता कि फोब कहां है । होल्डन अपनी बहन से मिलने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक था इसलिए वह उसे ढूंढता हुआ म्यूजियम भी गया पर वहां भी उसे फोब नहीं मिली। उसने म्यूजियम से बाहर बने पार्क में भी फोब को ढूंढा पर फोब वहां भी नहीं थी। आखरी में वह हताश होकर वहां से चला गया।
होल्डन ने स्टेज शो देखने जाने के लिए दो टिकट खरीदें क्योंकि वह सेली को स्टेज शो दिखाने लेकर जाना चाहता था। हालांकि उसे सिनेमा या इस तरह की चीजें देखने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी लेकिन सेली को स्टेज शो देखना बहुत पसंद था। कुछ देर बाद सेली, उस जगह पहुंच गई जहां उसे होल्डन ने मिलने बुलाया था। होल्डन को सेली कुछ ज्यादा पसंद तो नहीं थी। लेकिन आज उसे सेली को देखकर इतनी खुशी हो रही थी मानो जैसे उनकी शादी हो रही हो और सेली उसकी दुल्हन हो। उन दोनों ने एक दूसरे को ग्रीट किया। होल्डन ने वहां से टैक्सी ली और वे लोग शो देखने चले गए। शो देखते वक्त उन दोनों की आपस में किसी बात पर बहस हो गई और सेली वहां से नाराज हो कर चली गई। होल्डन सेली से हुई उस लड़ाई के लिए खुद को ही दोषी मान रहा था लेकिन अब वह कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि सेली तब तक जा चुकी थी।
फिर होल्डन वहां से चला गया। भूख लगने पर उसने एक हेम बर्गर खा लिया। जेन का ख्याल अभी तक भी उसके दिमाग से निकल नहीं रहा था। वह अभी भी यही सोच रहा था कि जेन ने स्ट्रेडलेटर को डेट क्यों किया। बहुत ज्यादा सोचने के बाद उसने आखिरी में जेन को फोन लगा ही लिया। कई बार बेल बजने पर भी जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो उसने फोन काट दिया। फिर उसने अपने बहुत पुराने दोस्त कार्ल रूस को फोन लगाया। उन दोनों की आपस में अच्छी बातचीत हुई उसने कॉर्ल को अपने साथ होटल में डिनर करने के लिए इनवाइट किया। पर कॉर्ल ने मना कर दिया, पर साथ में एक ड्रिंक लेने के लिए हां कर दिया। जिससे होल्डन बहुत खुश हो गया। कार्ल ने कहां के मैं 10:00 तुमसे मिलूंगा। पर 10:00 बजने में अभी बहुत समय था। होल्डन के लिए अकेले इतना समय बिताना बहुत मुश्किल हो रहा था तो वह समय बिताने के लिए फिल्म देखने थिएटर चला गया। फिल्म की कहानी विश्व युद्ध पर बनी हुई थी। जिसे देख कर उसे अपने बड़े भाई डी. बी. की याद आ गई। डी. बी ने 4 साल के लिए मिलिट्री जॉइन किया था और विश्व युद्ध में हिस्सा भी लिया था जिसकी कहानियां डी. बी. अक्सर होल्डन और उससे छोटे भाई एली को सुनाता था। डी. बी. अब एक बहुत बड़ा लेखक है और वह हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी लिखता रहता था। होल्डन वहां से निकल कर उस विकर बार चला गया जहां वह कार्ल से मिलने वाला था।
काफी देर इंतजार करने के बाद वहां पर कार्ल उससे मिलने आया। कार्ल ने आते ही उन दोनों के लिए ड्रिंक ऑर्डर किया। उसने होल्डन को बताया कि उसे आज डेट पर जाना है इसलिए उसके पास ज्यादा वक्त नहीं है। वह सिर्फ एक ही ड्रिंक पिएगा और वहां से चला जाएगा । उसके ड्रिंक के बीच होल्डन ने कार्ल से, कार्ल की पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी बातें की और कार्ल बस उसे ज्यादातर यही जवाब दे रहा था कि तुम कब बड़े होगे। तुम तो बहुत ही बचकानी बातें करते हो। असल में कार्ल उससे 3 साल बड़ा था और होल्डन से कई ज्यादा इंटेलिजेंट था इसलिए उसे होल्डन की सारी बातें बचकानी लग रही थी। कार्ल ने होल्डन को अपने पिता के बारे में बताया कि वह एक साइकोएनालिस्ट है और तुम्हें उनसे जाकर मिलना चाहिए। होल्डन को यह सब सुनकर बहुत अजीब लगा और उसने पूछा कि अगर मैं तुम्हारे पिता से मिलने जाऊं तो वह मेरे साथ क्या करेंगे। जिस पर कार्ल ने जवाब दिया कि वह तुम्हारे साथ कुछ नहीं करेंगे बस कुछ सवाल पूछेंगे और उससे वह तुम्हारे दिमाग के पैटर्न को समझेंगे और तुम्हें सलाह देंगे कि तुम्हें क्या करना चाहिए। अब कार्ल की ड्रिंक खत्म हो गई थी। उसने कहा मुझे डेट पर जाने के लिए देर हो रही है और वहां से चला गया।
होल्डन ने उस बार में बैठकर रात को 1:00 बजे तक शराब पी। वह बहुत ज्यादा नशे में था। नशे की हालत में उसने सेली के घर फोन लगाया और उससे खूब उल्टी-सीधी बातें की और उससे माफी मांगी। सेली ने उससे कहा कि तुम बहुत नशे में हो तुम जाकर सो जाओ। फिर उसने फोन रखा और वह कुछ देर पीसीओ में ही बैठा रहा। फिर वह बाहर निकल कर रोने लगा और नशे के हालात में वह अपने घर वापस चला गया। उसका घर उस बार के पास ही था।
Chapter 5
वह अपने ही घर में चोरों की तरह घुस गया। जिस वक्त वह घर में गया उस वक्त सब सोए हुए थे। वह दबे पांव से अपनी बहन फोब के कमरे में गया पर वह वहाँ नहीं थी। फिर उसे ध्यान आया कि जब उसका बड़ा भाई डी.बी. घर में नहीं होता है तो वह उसके कमरे में सोती है। तो वह अपने बड़े भाई के कमरे में फोब से मिलने गया। फोब भी उस वक्त सो रही थी। सोती हुई भी वह बहुत सुंदर लग रही थी। उसे देखकर होल्डन की आंखें नम हो गई। होल्डन ने फोब को उठाया। आंखें खुलते ही फोब, खुशी के मारे होल्डन के गले लग गई। फिर उसे अचानक से कुछ याद आया और वह मुंह बना कर बैठ गई। उसने होल्डन से पूछा कि क्यों तुम्हें फिर स्कूल से निकाल दिया गया है, है ना? जिस पर होल्डन ने कहा नहीं। फोब ने कहा कि तुम झूठ मत बोलो। और वह होल्डन से नाराज हो गई। फोबएक छोटी बच्ची थी। होल्डन ने उसे मनाया तो वह मान भी गई। फोब ने अपनी योगा क्लास में योग सीखा था जो उसने अपने भाई को करके दिखाया जिसे देखकर होल्डन बहुत खुश हो गया। फोब ने होल्डन से पूछा कि तुम आखिर जिंदगी में करना क्या चाहते हो जिस पर बहुत ज्यादा सोचने के बाद होल्डन ने जवाब दिया कि मैं कैचर इन दा राय बनना चाहता हूं। फिर फोब ने पूछा कि इसका क्या मतलब है तो उसने कहा कि जिस तरह बच्चे चट्टान पर खेल रहे होते हैं, चढ रहे होते हैं , मुमकिन है कि उनमें से कुछ बच्चे नीचे गिर जाएं । मैं उन बच्चों को पकड़कर गिरने से बचाना चाहता हूं और उन्हें सही रास्ते पर लाना चाहता हूं। जिसका मतलब था कि मैं बच्चों को अपने बचपन की मासूमियत खोने से बचाना चाहता हूं। फिर उसे अचानक अपने पुराने इंग्लिश टीचर की याद आ गई। होल्डन ने फोब से कहा कि तुम सोना मत, मैं बस अभी आया।
वह दबे पाँव से घर के टेलीफोन की तरफ गया। उसने इधर उधर देखा कि कहीं उसके मम्मी पापा तो नहीं आ रहे हैं। फिर उसने अपने दो पुराने इंग्लिश टीचर्स को फोन लगाया और उन्हें पूरी अपनी पूरी सिचुएशन समझाई। जिस पर उसके पुराने इंग्लिश टीचर जिनका नाम मिस्टर एंटोलिनी था , उन्होंने उसे अपने घर बुलाया। होल्डन ने उन्हें थैंक्यू कह कर फोन काट दिया और वह वापस अपनी बहन फोब के पास आ गया।
जब वह फोब के पास वापस आया तो वह रेडियो में गाने लगा रही थी। उन दोनों ने कुछ देर डांस किया फिर फोब ने रेडियो बंद कर दिया। इतनी रात को रेडियो की आवाज सुन कर उनकी मम्मी फोब के कमरे में यह देखने आई कि क्या हो रहा है। उनकी आहट सुनकर होल्डन कोने में छुप गया जिस वजह से वह होल्डन को नहीं देख पाईं। वह फोब को सुलाकर चली गईं। उनके जाते ही फोब उठ कर बैठ गई। होल्डन ने फोब को बताया कि उसके पास अब पैसे खत्म हो गए हैं। जिस पर फोब ने जबरदस्ती होल्डन को अपने क्रिसमस के लिए जमा किए हुए पैसे दे दिया।
होल्डन वह पैसे लेकर अपने इंग्लिश टीचर के यहां गया। उन्होंने होल्डन के लिए अपनी बीवी से कहकर कॉफी बनवाई और उसे अपने घर में सोने के लिए जगह दी। जब वह सो रहा था तो उसके टीचर उसका सर सेहला रहे थे और उसी वक्त उसकी नींद खुल गई । उसे यह सब देख कर बहुत अजीब लगा और वह उसी वक्त वहां से कोई बहाना बनाकर भाग गया। उसके टीचर ने उसे बहुत रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि तुम यही सो जाओ लेकिन वह नहीं माना।
होल्डन अब तय कर चुका था कि वह अब कभी घर वापस नहीं जाएगा इसलिए वह अपनी बहन से मिलकर उसे गुड बाय कहने आखरी बार उसके स्कूल गया था। उसने चिट्ठी में लिखा था कि तुम स्कूल के बाद आकर मुझे पार्क में मिलो और वह चिट्ठी उसने स्कूल के क्लर्क को दे दी थी। क्लर्क ने चिट्ठी जब ले जाकर फोब को दी तो फोब उसी वक्त क्लास से निकलकर अपने भाई के पास आ गई। होल्डन ने उसे समझाया कि हम बाद में मिलेंगे लेकिन वह नहीं मानी फिर होल्डन उसे अपने साथ लेकर एक पार्क में चला गया। वहां वह दोनों काफी देर बैठ कर बात करते रहे। फिर वहां बारिश आने लगी और फोब ने आकर होल्डन की जेब में से निकालकर वह लाल टोपी उसके सर पर लगा दी और मुस्कुराकर कहां बारिश हो रही है। इस केप से तुम थोड़े तो भीगने से बच भी जाओगे। होल्डन ने
फोब को एक घोड़े पर बिठा दिया क्योंकि वह हॉर्स राइडिंग करना चाहती थी। उसके साथ और भी बच्चे थे जो हॉर्स राइडिंग कर रहे थे। होल्डन मुस्कुराते हुए फोब और उसके साथ के बच्चों को खुशी-खुशी हॉर्स राइडिंग करते हुए देख रहा था और यह दुआ कर रहा था किसी भी के दिल में कभी घर छोड़कर भागने का ख्याल ना आए क्योंकि वह तब तक यह जान चुका था कि ऐसा कोई कदम उठाकर कैसा महसूस होता है। और उसने अपना घर वापस ना लौटने का इरादा बदल दिया। उसने सोचा कि अब वह घर वापस जाएगा , भले ही मां-बाप कितना भी उसे डांटे और उसे कुछ भी कहें।
यहीं यह कहानी खत्म होती है।